UPSESSB TGT PGT EXAM: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियों पर बड़ी घोषणा हो चुकी है| आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं टीजीटी और पीजीटी में कुल आवेदकों की संख्या 1319000 है| 1319000 अभ्यार्थियों को टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियों का बेसब्री से इंतजार है| जो कि इस पर पूरी तरह से फैसला हो चुका है अभ्यार्थी पूरी अपडेट जानने के लिए पूरी पोस्ट विस्तार से पढ़ें|
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियों पर आज का नया व ताजा अपडेट क्या है ?
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियों पर आज का नया व ताजा अपडेट आ चुका है| आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियों की घोषणा हो चुकी है| माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से 4163 पदों के लिए इस भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था जो कि 1319000 छात्रों ने इस भर्ती के फार्म को भरा है टीजीटी में आवेदकों की संख्या 870000 है | पीजीटी में आवेदकों की संख्या 450000 है | युवाओं को यह इंतजार 7 माह से है बता दें अगस्त में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई थी और इस समय अप्रैल 2023 चल रहा है तो 7 माह से अभ्यर्थियों को टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियों का बेसब्री से इंतजार है|
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियां किस आयोग से –
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम कब होगा अभ्यार्थियों में अभी भी दुविधा की स्थिति बनी हुई है | क्योंकि नया आयोग और पुराने आयोग के बीच टीजीटी और पीजीटी की भर्ती पूरी तरह से फंसी हुई है | लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं अभी हाल ही में यह क्लियर हो चुका है कि टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम नये आयोग से आयोजित होगा नया आयोग के लिए कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है जो कि अप्रैल माह में नया आयोग गठित हो सकता |है
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम कब तक जारी होगा
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियां कब तक जारी होंगे अभ्यार्थियों में यह बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है| लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं अप्रैल माह में ही टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियों की घोषणा हो सकती है| जानकारी निकलकर आ रही है कि अप्रैल में जैसे ही नया आयोग गठित होता है टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथि अभी अप्रैल में ही घोषित हो जाएंगे और अभ्यर्थियों का लंबा इंतजार समाप्त हो जाएगा|