यूपी बोर्ड रिजल्ट में सभी के नंबर बढ़ेंगे फिर से रिजल्ट जारी होगा – सचिव – UP BOARD RESULT

UP BOARD RESULT 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित हो चुका है | लेकिन जो छात्रों के मार्कशीट में गड़बड़ी है वो थमने का नाम नहीं ले रही .है | बल्कि लगातार कई सारे छात्र मिल रहे हैं जिनके मार्कशीट में काफी बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है | यहां तक कि पास छात्रों को भी फेल कर दिया गया है | जो कि इसी बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से फिर से इन छात्रों के रिजल्ट जारी करने को लेकर अपडेट आ चुकी है | पूरी पोस्ट विस्तार से हम आपको बताने वाले हैं आखिर पूरा मामला क्या है जानने के लिए पूरी पोस्ट विस्तार से पढ़ते जाएं |

यूपी बोर्ड रिजल्ट में बड़ी गड़बड़ी

यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हो चुका है | लेकिन इस परीक्षा के रिजल्ट में काफी बड़ी गड़बड़ी देखने को मिल रही है | कक्षा दसवीं में 90 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं | हालांकि इसी बीच एक अमेठी की हाई स्कूल की छात्रा है जिसका नाम भावना वर्मा है और उनके पर्सेंट 91.44 हैं| बल्कि यूपी बोर्ड की परीक्षा वह पास ही नहीं कर सकी हैं | आखिर ऐसा क्यों आइए जानते हैं यूपी बोर्ड की लापरवाही की वजह से भावना हाई स्कूल में फेल हो चुकी हैं |ऐसा इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि प्रैक्टिकल परीक्षा में उन्हें सभी विषयों में केवल 3 अंक ही दिए गए हैं | जिस वजह से वह यूपी बोर्ड की परीक्षा में फेल हो चुकी हैं | अमेठी जिले के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में वह दसवीं की छात्रा है जो कि अब उनका रिजल्ट फिर से संशोधित होकर जारी होगा |

यूपी बोर्ड स्कूटनी रिजल्ट जल्द

भले ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्दबाजी में रिजल्ट जारी कर चुका है | जल्दबाजी में रिजल्ट जारी करने की वजह से बहुत सारे छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी देखने को मिली है | लेकिन स्कूटनी के लिए फार्म की लास्ट डेट भी जारी हो चुकी है | जो कि 19 मई के पहले छात्रों को स्कूटनी का फार्म भर देना है | अगर छात्रों को लग रहा है कि उनकी कॉपियां सही से नहीं जाची गई है तो वह छात्र स्कूटनी के लिए फॉर्म को भर सकते हैं |और स्कूटनी के अंतर्गत और उनके कॉपियों का मूल्यांकन फिर से होता है | अगर नंबर बढ़ते हैं तो उनका फिर से रिजल्ट जारी होगा | ऐसे ही यूपी में बहुत सारे छात्र हैं जो कि उनके रिजल्ट में काफी गड़बड़ी देखने को मिली है |

8 thoughts on “यूपी बोर्ड रिजल्ट में सभी के नंबर बढ़ेंगे फिर से रिजल्ट जारी होगा – सचिव – UP BOARD RESULT”

  1. मुझे भी फिर से चेक करवाना है अपनी कॉपी हिंदी मैथ्स मुझे भी गड़बड लग रही है । roll number hai 2237322957 अजय

    Reply
  2. मेरे रिज़ल्ट में भी गड़बड़ी हुई है गणित में कम नंबर है मेरा रोल नंबर 2236637543

    Reply

Leave a comment

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें